हम्म हम्म हम्म हो हो हो हो
तेरी बिंदिया रे, आय हाय, तेरी बिंदिया रे
तेरी बिंदिया रे, आय हाय, तेरी बिंदिया रे
सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया
रे आय हाय, तेरी बिंदिया रे
तेरे माथे लगे हैं यूँ जैसे चंदा तारा
जिया में चमके कभी कभी तो जैसे कोई अंगारा
तेरे माथे लगे हैं यूँ
सजन निंदिया
सजन निंदिया ले लेगी, ले लेगी, ले लेगी
मेरी बिंदिया
रे आय हाय, तेरा झुमका रे
आय हाय, तेरा झुमका रे
चैन लेने ना देगा सजन तुमका
रे आय हाय मेरा झुमका रे
मेरा गहना बालम तू तोसे सजाके डोलूं
भटकते हैं तेरे ही नैना मैं तो कुछ ना बोलूं
मेरा गहना बालम तू
तो फिर ये क्या बोले है, बोले है, बोले है
तेरा कंगना
रे आय हाय, मेरा कंगना रे
बोले रे अब तो छूटे ना तेरा अंगना
रे आय हाय, तेरा कंगना रे
तू आई है सजनिया जब से मेरी बनके
ठुमक ठुमक चले है जब तू मेरी नस नस खनके
तू आयी है सजनिया
सजन अब तो
सजन अब तो छूटेना, छूटेना, छूटेना
तेरा अंगना
रे आय हाय, तेरा कंगना रे
सजन अब तो छूटेना तेरा अंगना
रे आय हाय, तेरा अंगना रे
Song Title : Teri Bindiya Re
Music Director : Sachin Dev Burman
Lyricis : Majrooh Sultanpuri
Singers : Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi
Movie : Abhimaan (1973)
No comments:
Post a Comment